देहरादून, नवम्बर 20 -- ट्रांसजेंडर डे ऑफ रिमेंब्रेस के अवसर पर वाइस ऑफ वोरियर फाउंडेशन ने मार्च निकालकर उत्तराखंड में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोके जाने की मांग की। गुरुवार को ट्रांसजेंडर डे ऑफ रिमेंब्रेस के अवसर पर वाइस ऑफ वोरियर फाउंडेशन ने परेड ग्राउंड से मार्च निकाला। मार्च निकालकर उन ट्रांसजेंडरों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने समाज में फैली हिंसा, भेदभाव और अस्वीकार्यता के कारण अपना जीवन खो दिया। इस दौरान ओशिन सरकार ने कहा कि *ट्रांसजेंडर बच्चों की शिक्षा पूर्णतः निःशुल्क की जाए, *ट्रांसजेंडर समुदाय को आरक्षण प्रदान करने, *सरकारी नौकरियों में विशेष अवसर सुनिश्चित करने, *प्रत्येक अस्पताल में ट्रांसजेंडर हेल्प विंडो की स्थापना करने, *सार्वजनिक स्थानों, विद्यालयों, कॉलेजों और बाजारों में अलग ट्रांसजेंडर वॉशरूम बनाए ...