मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। ट्रांसजेंडरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मंगलवार को मनियारी व मैठी टोल प्लाजा के निकट जागरूकता कार्यक्रम किया गया। सितारा योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का फोकस टोल प्लाजा के निकट दिनभर रहकर नेग वसूलने वाले ट्रांसजेंडर थे। कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रांसजेंडरों को जागरूक करना था। ट्रांसजेंडरों को बताया गया कि वे भी आम नागरिक की तरह है। उन्हें भी वे सभी अधिकार प्राप्त हैं, जो दूसरे नागरिकों को है। वे सभी सरकारी सुविधाओं के हकदार हैं। इसलिए उन्हें समाज की मुख्यधारा में आने का प्रयास करना चाहिए। सितारा योजना के तहत उनका आधार कार्ड, श्रमकार्ड व स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। सरकारी आवास योजना, मुफ्त शिक्षा, स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण दिलाने में मदद की जाएगी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह...