मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। ट्रांसजेंडरों को सितारा योजना के तहत मिलने वाला सरकारी लाभ दिलाया जाएगा। इसको लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश पर बालूघाट स्थित राजनारायण सिंह कॉलेज में शुक्रवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने कहा कि ट्रांसजेंडरों को भी देश के आम नागरिकों की तरह अधिकार मिला हुआ है। वे भी तमाम सरकारी सुविधाओं के हकदार हैं। इन लाभों को लेने के लिए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार उनकी हरसंभव मदद करने को तैयार है। उन्हें सरकारी सुविधाएं जैसे आधार कार्ड, श्रम कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, आवास योजना, मुफ्त शिक्षा, स्वरोजगार के लि...