मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। प्रधान जिला जज श्वेता कुमारी सिंह ने कहा कि ट्रांसजेंडरों के प्रति भ्रम और दुर्भावना मिटाना जरूरी है। उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए। वे शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से प्रायोजित सितारा योजना-2023 के तहत आयोजित विशेष शिविर का उद्घाटन कर रही थीं। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य समाज के वंचित ट्रांसजेंडरों को झिझक तोड़कर समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रेरित करना है। उन्हें एक ही छत के नीचे सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का सुविधापूर्ण तरीके से लाभ दिलाना है। इसके लिए एक महीने से जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसमें ट्रांसजेंडरों को चिन्हित व संपर्क कर शिविर में आने के लिए प्रेरित किया गया। पढ़ाई व व्यवसाय शुरू करने की दी जानकारी : शिविर में...