सीतामढ़ी, नवम्बर 8 -- डुमरी कटसरी। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में जागरूकता बैठक का आयोजन शनिवार को हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में ट्रांसजेंडरो के प्रति आमलोगो के सोच में बदलाव, उनके पुनर्वास तथा उनके हित संरक्षण के लिए उपलब्ध कानूनी प्रावधानो पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बैठक में शामिल लोगो से हर स्तर पर इसके प्रचार-प्रसार की अपील की गई। बीडीओ अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डालसा के पैनल अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार, विधि स्वयंसेवक चंदन कुमार साह सहित सभी प्रखंड,अंचल एवं आईसीडीएस कर्मीगण शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...