श्रावस्ती, जुलाई 14 -- श्रावस्ती, संवाददाता। ट्रांसजेंडरों की सुरक्षा पुलिस विभाग करेगी। इसके लिए ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कार्यालय में ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ बैठक की गई। जिसमें ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। एसपी ने कहा कि प्रकोष्ठ के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय की सुरक्षा, कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का निराकरण तथा मासिक बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम, अध्यक्ष के रूप में क्षेत्राधिकारी नगर सतीश कुमार शर्मा व सदस्य के रूप में निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष महिला थाना पुष्पलता, उपनिरीक्षक कन्हैया लाल यादव, शम्मो बेगम किन्नर को नामित किया गया है। बैठक के दौर...