कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के 49 भूखंडों के जरिए औद्योगिक निवेश का रास्ता साफ हो गया। ई-नीलामी में ट्रांसगंगा सिटी समेत 12 औद्योगिक क्षेत्रों के प्लॉटों की बोली ताबड़तोड़ लगी। इसमें सबसे ज्यादा आगरा क्षेत्र के चार औद्योगिक क्षेत्रों के 19 भूखंड बिके हैं। दूसरे नंबर पर मेरठ क्षेत्र रहा जहां के दो औद्योगिक क्षेत्रों के 17 भूखंड नीलाम हुए। तीसरे नंबर पर बरेली क्षेत्र का जीसी शाहजहांपुर क्षेत्र रहा जहां के पांच भूखंडों में औद्योगिक निवेश होगा। कानपुर बैराज के पास उन्नाव की सीमा में स्थित ट्रांसगंगा सिटी के तीन भूखंड ई-नीलाम हुए। छह महिला निवेशों ने भी लिए प्लॉटः ई-नीलामी में लगभग 30.5 एकड़ जमीन पर औद्योगिक निवेश को नया विस्तार मिलेगा। नीलामी में भोगांव (मैनपुरी), एम.जी. ...