सोनभद्र, मार्च 1 -- अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति,ने बिजली के निजीकरण की चल रही गैर कानूनी प्रक्रिया को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। संघर्ष समिति ने कहा है कि यदि टेक्निकल बीड खोलने की कोशिश की गई तो 03 मार्च को परियोजना मुख्यालयों समस्त तमाम प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन किए जाएंगे। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की बिड डालने के अंतिम दिन तक केवल दो ही कंपनियां सामने आयी है। पावर कार्पोरेशन प्रबंधन को उन कम्पनियों के नाम सार्वजनिक करनी चाहिए जिससे पता चल सके कि कनफ्लिक्ट आफ इंटरेस्ट (हितों को टकराव) के दायरे में यह कंपनियां आती है या नहीं। कहा कि तीन से कम कंपनियों की बिड आने पर वैसे भी ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट नियुक्त करने की बिडिंग असंवैधानिक हो जाती है अतः इसे निरस्त कर देना...