गाज़ियाबाद, फरवरी 16 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने ट्रांजेक्शन के फर्जी मैसेज भेजकर महिला से 95 हजार रुपये ठग लिए। जालसाज ने एसआईसी रिफंड के पैसे अधिक ट्रांसफर होने की बात कहकर पीड़िता से रकम ट्रांसफर कराई। बाद में खाता चेक करने पर पता चला कि उसमें कोई पैसा नहीं आया था। जालसाज ने फर्जी मैसेज भेजकर रकम ठगी। कविनगर पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मोबाइल और खाता नंबर की मदद से ठगों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक में रहने वाली ममता वर्मा का कहना है कि चार अगस्त 2024 की शाम करीब साढ़े पांच बजे उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने कहा कि उनका एलआईसी का 25 हजार रुपये रिफंड आना था, लेकिन गलती से 70 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। कॉलर ने कहा कि वह ट्रांजेक्शन के मैसेज चेक करके बकाया 45 हजार रुपये वापस लौटाने को क...