कुशीनगर, जून 21 -- पडरौना, निज संवाददाता। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम के ट्रांजिट विजिट व कस्बा से होकर गुजरने वाली कामर्शियल वाहनों के रूट डायवर्जन होने के कारण शुक्रवार की दोपहर कसया के सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। एयरपोर्ट के आसपास संचालित दुकानों को सुबह प्रशासन ने बंद करा दिया। दोपहर बाद पीएम के रवानगी होने पर शाम को कसया कस्बा में रौंनक लौट सकी। कसया के मुख्य सड़क पर पीएम के कार्यक्रम को लेकर 14 घंटा तक रूट डायवर्जन रहा है। इससे कामर्शियल वाहन सीधे फोरलेन होते हुये बैरिया कांटा से पडरौना तथा पडरौना से आने वाले वाहन बैरिया कांटा से गोपालगढ फोरलेन होते हुये जाने के लिए सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक रूट डायवर्जन किया गया था। इसके अलावा बैरिया कांटा से एयरपोर्ट व विशुनपुरा कट से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर आवागमन को बैरिकेंडिंग करके...