कुशीनगर, जून 21 -- पडरौना, निज संवाददाता। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ट्रांजिट विजिट पर पहुंचे। यहां से हेलीकॉप्टर से बिहार के सिवान रवाना हुए। सिवान में सभा को संबोधित करने के बाद वह फिर कुशीनगर एयरपोर्ट पर लौटे और विमान से रवाना हो गए। पीएम कुशीनगर एयरपोर्ट पर दो बार में मिलाकर करीब बीस मिनट के लिए रुके। इस दौरान भाजपा नेताओं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और फिर एयरपोर्ट से विदा किया। ट्रांजिट विजिट को लेकर जिला प्रशासन पिछले चार दिन से तैयारियों में जुटा हुआ था। इस दौरान पूरे एयरपोर्ट परिसर को अभेद्य सुरक्षा घेरे में रखा गया। वहीं मेडिकल कॉलेज व एयरपोर्ट व एयरपोर्ट परिसर में सेफ हाउस बनाया गया था। पीएम के वापसी के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। एयरपोर्ट के चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रह...