रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बुधवार को नगर निगम, पुलिस, यातायात पुलिस और सीपीयू की संयुक्त टीम ने ट्रांजिट कैंप रोड और झील के पास निरीक्षण किया। इस दौरान जाम से निजात दिलाने के लिए कई बाईपास मार्ग स्थित ट्रांजिट कैंप रोड मोड़ पर बने कट को बैरिकेडिंग लगाकर तत्काल प्रभाव से बंद किया गया। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि झील के पास ट्रांजिट कैंप मोड़, काशीपर बाईपास, डीडी चौक और इंदिरा चौक पर पिछले कुछ समय से जाम की समस्या लगातार जटिल होती जा रही थी। इसको गंभीरता से लेते हुए ट्रांजिट कैंप मोड़ से लेकर डीडी चौक होते हुए इंदिरा चौक और डीडी चौक से गावा चौक तक जाम के कारणों का सर्वे किया गया। निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि किच्छा बाईपास रोड पर ट्रांजिट कैंप मोड़ का कट जाम का बड़ा कारण बन रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ...