रुद्रपुर, जनवरी 21 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से एक किशोर और किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, राजा कॉलोनी ठाकुर नगर निवासी महिला ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 15 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे बिना बताए घर से चली गई। परिजनों ने रिश्तेदारी और संभावित स्थानों पर काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं राजा कॉलोनी वार्ड नंबर 10 निवासी भूकन लाल ने बताया कि 15 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार 16 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे दुकान से पेन लेने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...