रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने रविवार देर रात शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया। टीम ने एक कार से 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया। विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत फुलसुंगा-ट्रांजिट कैंप मार्ग पर टीम रविवार देर रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान करीब साढ़े दस बजे एक संदिग्ध कार जैसे ही ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दाखिल हुई, टीम ने उसे रुकने का इशारा किया। चालक ने कार को भगाने की कोशिश की, लेकिन शिमला बहादुर की संकरी गली में घेराबंदी कर कार को रोक लिया गया। इस दौरान आरोपी को हल्की चोटें आईं और कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन की तलाशी में 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुईं। इसमें 449 पव्वे और 44 अद्धे शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्की पुत्र होरी लाल ...