रुद्रपुर, सितम्बर 2 -- रुद्रपुर। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को ट्रांजिट कैंप में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण कथा का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। पहले दिन आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सोमा भारती ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर पाप और अत्याचार बढ़ते हैं, तब-तब भगवान अवतार लेकर धर्म की स्थापना करते हैं। भजनों की मधुर प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो उठा और समापन प्रभु की आरती से हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...