रुद्रपुर, मार्च 4 -- रुद्रपुर। कुछ माह पूर्व दो अलग-अलग मामलों में ट्रांजिट कैंप निवासी दो युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। सोमवार को दोनों मामलों में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि बीते 14 फरवरी की सुबह उनकी 22 वर्षीय बहन घर में बिना बताए कहीं चले गई है। उन्होंने घर के आसपास और करीबी रिश्तेदारों के पास काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। वहीं ट्रांजिट कैंप निवासी एक और व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 2 दिसंबर उनकी 18 वर्षीय बेटी शिव नगर स्थित सिलाई सेंटर तक जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद घर वापस नहीं लौटी है। पुलिस ने दोनों मामले में दोनों युवतियों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...