रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से बाइक चोरी के दो मामले सामने आए है। अंकितदास पुत्र अजय कृष्ण दास निवासी वार्ड तीन ने बताया कि 18 नवंबर की रात अपनी बाइक को घर के बाहर खड़ा किया था लेकिन जब अगली सुबह देखा तो बाइक नहीं मिली। वहीं रविन्द्र कुमार पुत्र ब्रम्हपाल सिंह निवासी शिवपुरम कॉलोनी फेस 1 फुलसुंगा ने बताया कि 14 नबंवर को उनके पड़ोसी राजीव शर्मा अपने निजी कार्य के लिए उनसे बाइक मांगकर ले गए थे। रात को उनके बेटे ने बाइक को अपने घर के बाहर गेट पर लॉक लगाकर खड़ी कर दिया था। सुबह देखा की बाइक चोरी हो गई। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...