रुद्रपुर, जुलाई 10 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में कुछ दिन के अंतराल में दो बाइक चोरी की घटना सामने आई हैं। दोनों मामलों में युवकों ने थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर दो निवासी सचिन वर्मा पुत्र बच्चू लाल वर्मा ने बताया कि पीतम राम निवासी पीलीभीत से एक बाइक खरीदी थी, जिसे वह 10 जुलाई को अपने नाम ट्रांसफर करवाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही आठ जुलाई की रात घर के बाहर से बाइक चोरी हो गई। वहीं आवास विकास कॉलोनी निवासी विजय कुमार शर्मा पुत्र स्व. गोविन्द राम शर्मा ने बताया कि 26 जून को उनके चाचा की बाइक चोरी हो गई। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि युवकों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की...