रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम की ओर से वार्ड-10 के ठाकुरनगर, गोल मड़ैया और मुकेश ज्वेलर्स के सामने बनने वाली सड़क का शिलान्यास सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा और मेयर विकास शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। लगभग 400 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 1.30 करोड़ की लागत से होगा। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय मिलकर रुद्रपुर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ रहे हैं। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, जल निकासी, स्वास्थ्य और शिक्षा पर योजनाबद्ध कार्य हो रहे हैं। मेयर ने बताया कि यह सड़क क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी। जल्द ही 1.59 करोड़ की लागत से रजत जयंती पार्क जनता को समर्पित किया जाएगा और 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत भी की जाएगी। ट्रांजिट कैंप में नगर निगम का जोनल कार्यालय भी इसी माह ख...