रुद्रपुर, मार्च 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रेडिंग के नाम पर ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक के साथ 9.57 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। मंगलवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तपस्या विहार कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी वीरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र कैलाश चन्द्र शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 16 जनवरी को उनके टेलीग्राम नंबर पर ट्रेडिंग कर अच्छा मुनाफा कमाने का एक मैसेज आया था। इसमें बताया गया कि केवल एक राउंड में 30 टास्क करने होते हैं। टेलीग्राम आईडी पर कथित तंवी पांडया नाम लिखा हुआ था। चैटिंग के दौरान कथित तंवी ने बताया कि उनकी कंपनी ट्रेडिंग करती है। इसमें कुछ भी खरीदना या बेचना नहीं है, केवल एक राउंड में 30 टास्क मिलते हैं और इसको करने पर अच्छा कमीशन मिलता है। इसके बाद उनको एक टास्क दिया और टार...