रांची, जुलाई 10 -- रांची, संवाददाता। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त बिहार-झारखंड जयंत मिश्र के मार्गदर्शन और रांची के मुख्य आयकर आयुक्त रंजन कुमार के निर्देशन में रांची क्लब में चल रहे तीन दिवसीय टैक्सपेयर्स हब कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ट्रस्ट और संस्थाओं को दी जाने वाली छूट से संबंधित आयकर प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की गई। आयकर आयुक्त (छूट), पटना शिव स्वरूप सिंह की उपस्थिति में अपर आयकर आयुक्त (छूट परिक्षेत्र-2) रांची रंजीत कुमार मधुकर ने इस विषय पर एक पावर पॉइंट प्रस्तुति दी। उन्होंने हाल ही में ट्रस्टों और संस्थाओं से संबंधित संशोधनों, नए प्रावधानों और अनुपालन आवश्यकताओं के बारे में प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। रंजीत कुमार मधुकर ने विशेष रूप से आईटीआर-7 में हो रही सामान्य त्रुटियों और उनके सुधार पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे रिटर्न...