बुलंदशहर, जुलाई 1 -- ट्रस्ट में दो करोड़ रुपये दान देने का झांसा देकर बीस लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 4 नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के चांदपुर निवासी नानक चन्द्र पुत्र सुखपाल सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बीएस भगत चैरिटेबिल ट्रस्ट के नाम से एनजीओ चलाते हैं, जो कि गरीब बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था करती है। जनवरी माह के प्रारम्भ में उनके सहकर्मी रविन्द्र सिंह के पास विजय मिश्रा का फोन आया और कहा कि हमारे पास एक कम्पनी है जो एनजीओ को दान देती है। कई बार वार्ता के बाद उसने अपनी टीम के सदस्य देवराज, सत्यदेव उपाध्याय व हरविन्दर सिंह व दो अन्य व्यक्तियों से डीएम रोड स्थ...