जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों में माहवारी स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से सालगाझुड़ी में विशेष माहवारी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. मनीष झा ने किया। उन्होंने समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं और युवतियों को माहवारी से जुड़ी बुनियादी जानकारी दी, जैसे माहवारी के दौरान शरीर में होने वाले स्वभाविक परिवर्तन, साफ-सफाई का महत्व, संक्रमण से बचाव के उपाय और पौष्टिक आहार की भूमिका की जानकारी दी। बताया कि मासिक धर्म कोई शर्म की बात नहीं, बल्कि यह स्त्री जीवन का एक सामान्य और आवश्यक जैविक चक्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...