जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- जमशेदपुर। विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से विशेष माहवारी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को रूगड़ीडीह में किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और किशोरियों में मासिक धर्म से जुड़ी जागरूकता फैलाना और उनसे संबंधित झिझक को दूर करना था। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. मनीष झा ने उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को माहवारी स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। बताया कि माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसे लेकर समाज में फैली गलत धारणाओं को समाप्त करना जरूरी है। उचित स्वच्छता नहीं अपनाने से संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकतीं हैं। इस अवसर पर प्रोजेक्ट बाला पैड का नि:शुल्क वितरण किया गया। आयोजन में काजल कुशवाहा और दुर्गी हेंब्रम ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस...