गिरडीह, अगस्त 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा सदगुरु मां के जन्मोत्सव के उपलक्ष में में विभिन्न जरूरतमंद बस्तियों में कई चरणों में वस्त्र वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम मां ज्ञान कौशलम की बहनों के बीच शुक्रवार को दो-दो सेट नए वस्त्रों का वितरण किया गया। बताया गया कि श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान से परम वंदनीय सतगुरू मां द्वारा मां ज्ञान कौशलम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें हजारों बहनों के द्वारा नि:शुल्क ब्यूटीशियन, कंप्यूटर कोर्स, सिलाई कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। इस अवसर पर सद्गुरु मां ने कहा कि मां ज्ञान कौशलम के संचालन से बहनों को प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है, जिससे बहनें स्वावलंबी होकर आत्मनिर्भर होंगी। ट्रस्ट परिवार खुशियां बांटो के संकल्प के तहत अ...