पलामू, अगस्त 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर बाबा वीर कुंवर धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया एवं डॉ गौतम यादव उपस्थित थे। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अतिथियों का फूलमाला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। उनका संदेश धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता बेहद जरूरी है, क्योंकि जब हम बंट जाते हैं तो हमारी ताकत कम हो जाती है। पिछड़े वर्ग को मजबूत बनाने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि अब उन्हें कमजोर करने का प्रयास बर्दाश...