मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- ग्राम खलवाड़ा के जंगल में स्थित पंचमुखी शिवालय के निर्माणाधीन दीवार को पड़ोसी खेत मालिक द्वारा तोड़ने एवं विरोध करने पर ट्रस्ट के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। पीड़ित ट्रस्ट के अध्यक्ष ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को पंचमुखी शिवालय ट्रस्ट के अध्यक्ष नितिन कंबोज ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि प्राचीन सिद्ध पीठ पंचमुखी महादेव मंदिर की चारदीवारी का निर्माण मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारीयों द्वारा कराया जा रहा है। आरोप है कि मंदिर के बराबर में स्थित खेत के मालिक शेर सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा और निर्माणाधीन दीवार को गिराने लगा, जब इसका ट्रस्ट के अध्यक्ष नितिन कंबोज ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित ट्रस...