कानपुर, मई 3 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गुमनाम दान पर कराधान एवं बौद्धिक संपदा अधिकारों पर केसीएएस सीपीई स्टडी सर्कल की ओर से सेमिनार हुआ। लखनऊ से आए सीए आशीष कपूर ने आयकर विधेयक 2025 के नए नियमों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ट्रस्टों को दानदाता का नाम, पता, पैन, आधार, बैंक लेनदेन विवरण और 80जी रसीद की जानकारी हर हाल में रखनी होगी। ऑटोमेशन सिस्टम, वैध रसीदें और जागरूकता अभियान की सलाह दी। नवदीप श्रीधर ने बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पेटेंट, ट्रेडमार्क और कॉपीराइट नवाचार को बढ़ावा देते हैं। सीए दीप मिश्र, प्रशांत रस्तोगी, नितिन सिंह, सुधीर कपूर, राजीव कुमार गुप्ता, अनिल साहू, पंकज पाठक, सुशोभित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...