नई दिल्ली, जुलाई 17 -- आनंद महिंद्रा ने टेक महिंद्रा की वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कंपनी के भविष्य को नया रूप देने की योजना का जिक्र किया है। इसके लिए कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्रस्ट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर जोर दिया। आनंद महिंद्रा ने कहा- हमारी कंपनी की करेंसी ट्रस्ट है और एआई की गहरी समझ इस ट्रस्ट को बढ़ाता है। उन्होंने पिछली एजीएम के बाद से जियो-पॉलिटिक्स के उथल-पुथल और जलवायु परिवर्तन को लेकर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश टेलीकॉम के साथ एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में अपनी शुरुआत से लेकर सत्यम कंप्यूटर्स के साहसिक अधिग्रहण तक, टेक महिंद्रा का सफर हमेशा लॉन्ग टर्म, ट्रस्ट-बेस कस्टमर रिलेशन पर टिका रहा है।स्ट्रैटजी में एआई की अहम भूमिका टेक महिंद्रा की स्ट्रैटजी में एआई भी उतना ही अहम है...