नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- रांची, संवाददाता। देश में लाह (लाख) का सर्वाधिक उत्पादन झारखंड में होता है। नाबार्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश से कुल 16978 टन लाह के उत्पादन में झारखंड का योगदान 51 फीसदी है। यानी 8630 टन है। इसमें खूंटी का योगदान 1660 टन बताया गया है। क्षेत्र के एक बड़े लाह कारोबारी प्रभास जायसवाल के अनुसार, खूंटी में उत्पादित कुल लाह में से 80 फीसदी अमेरिका, जर्मनी समेत दूसरे देशों में निर्यात किया जाता है। जबकि, सिर्फ 20 फीसदी स्थानीय उद्योगों और दूसरे राज्यों में भेजी जाती है। हिन्दुस्तान के 'बोले रांची' कार्यक्रम में निर्यातकों ने कहा कि यदि टैरिफ में वृद्धि हुई तो इससे निर्यात पर काफी असर पड़ेगा। इसका असर दो तरह से पड़ सकता है। पहला या तो लाह (लाख) निर्यातकों को अमेरिका में ऊंचे दाम पर अपने उत्पाद बेचने होंगे या यहां के किस...