बलिया, अगस्त 13 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के नेतृत्व में बुधवार को विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का शंखनाद किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने भारत विरोधी नीतियों के लिए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बैरिया तिराहे पर पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेता सीबी मिश्र, श्याम सुंदर उपाध्याय, निरंजन सिंह, सुशील पांडे, तेज नारायण मिश्र, मनोज सिंह, मनोज ओझा, प्रशांत उपाध्याय आदि थे। इसी क्रम में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए बैरिया में जुलूस भी निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...