नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के नेतृत्व वाला राजग गठबंधन प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। इस गठबंधन ने 243 में से कुल 202 सीटों पर बढ़त बना रखी है, वहीं राजद और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसमें भी कांग्रेस की हालत बेहद खराब है और उसे सिर्फ 2 से 5 सीटें ही मिलती दिख रही हैं। इस बीच इन चुनावों में कांग्रेस की इतनी खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ने इन चुनाव परिणामों की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रसिद्ध अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के एक बयान से की है। इसके जरिए उन्होंने एकबार फिर EVM का विरोध किया है और मतपत्रों से चुनाव कराने की वकालत...