कन्नौज, अगस्त 7 -- तालग्राम, संवाददाता। तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर ट्रक और डीसीएम की मंगलवार देर रात आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के चलते कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर रास्ता साफ कराया। जिला मैनपुरी थाना बेबर पुराना बाजार कल्लू की चक्की गली निवासी मोहित यादव 30 वर्षीय पुत्र स्व. ईश्वर दयाल कानपुर से ट्रक का समान खाली कर बेबर घर लौट रहे थे। साथ में छिबरामऊ निवासी हेल्पर लाडो 45 वर्षीय पुत्र शाहजादे भी सवार था। मंगलवार की देर रात छिबरामऊ की ओर जा रहा था। फर्रुखाबाद के थाना मोहम्दाबाद के धीरपुर निवासी चालक सिंघराम पुत्र शिवनाथ डीस...