बेगुसराय, फरवरी 25 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना के महमदपुर के समीप एनएच-31 पर सोमवार की रात तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बीच सड़क पर ही ट्रैक्टर पलट गया। इससे उसपर सवार एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि चार घायल हो गए। मृतक लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा थाना के अलीनगर गांव निवासी भुट्टू पासवान का 40 वर्षीय पुत्र राजेश पासवान था। जबकि जख्मियों में अलीनगर गांव निवासी नारायण पासवान का पुत्र दीपक पासवान, लग्गु पासवान का पुत्र लटरू पासवान, कृष्ण पासवान का पुत्र अनुराग पासवान एवं श्रीकांत रजक का पुत्र व ट्रैक्टर चालक श्रवण रजक का नाम शामिल है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। सदर अस्प...