शामली, नवम्बर 27 -- बीते 25 अक्टूबर मे रेत से भरे बिना नम्बर के डम्पर की टक्कर से घायल बुजूर्ग की चंडीगढ मे उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार को मृतक का शव गांव मे उसके घर पहुॅचा तो कोहराम मच गया। बता दें कि हादसे के बाद से आरोपी फरार है और वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे मे लिया हुआ है। 25 अक्टूबर के दिन चौसाना निवासी रजाक किसी कार्य से अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर बिडौली मार्ग से सुंदरनगर जा रहा था। जैसे ही वह शामली बस स्टेंड स्थित बिजली पर घर के निकट पहुॅचा तो मार्ग पर पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार में आ रहे रेत से भरे डंपर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि रजाक स्कूटी से सडक पर ही दूर जाकर गिरा और स्कूटी बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे मे पीडित को गम्भीर चोटे आई। जिसके बाद पीडित को करनाल के कल्पना चावला हॉस्पि...