बरेली, दिसम्बर 4 -- यूपी के बरेली में स्टेडियम रोड पर नो इंट्री में ट्रक की टक्कर से महिला की मौत होने के मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने कड़ी कार्रवाई की है। टीएसआई समेत चार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और होमगार्ड और पीआरडी के चार जवानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उनके विभाग को पत्र लिखा है। एसएसपी अनुराग आर्य ने ट्रैफिक ड्यूटी में लगे आठ कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। इनमें टीएसआई सतनाम सिंह, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, अंजू रानी और कांस्टेबल सौरभ को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा होमगार्ड प्रभू दयाल, रामरतन, पीआरडी जवान मान सिंह और धर्मपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड और जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को पत्र लिखा है।ये है पूरा मामला बारादरी के रहने वाले मुकेश अग्रवाल बुधवा...