बरेली, दिसम्बर 4 -- बरेली। स्टेडियम रोड पर नो इंट्री में ट्रक की टक्कर से महिला की मौत होने के मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने कड़ी कार्रवाई की है। टीएसआई समेत चार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और होमगार्ड और पीआरडी के चार जवानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उनके विभाग को पत्र लिखा है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि बुधवार को स्टेडियम रोड पर ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी से जा रही सुनीता की मौत हो गई थी और उनके पति मुकेश घायल हो गए थे। यह ट्रक नो इंट्री के दौरान डेलापीर की ओर से घटनास्थल तक पहुंचा था। इसको लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने ट्रैफिक ड्यूटी में लगे आठ कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। इसमें टीएसआई सतनाम सिंह, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, अंजू रानी और कांस्टेबल सौरभ को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलाव...