भागलपुर, मई 13 -- राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो ढाला के पास रविवार की देर रात एक हाईवा और ट्रक की भीषण टक्कर में हाईवा चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे एनएच पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मलबा हटाकर यातायात बहाल किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब डेढ़ बजे झंडापुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर हरियो ढाला के पास हाईवा और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई। हाईवा चालक बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के गाजियाडीह निवासी सुभाष यादव (45) जिंदा जल गया। पुलिस ने जला हुआ और क्षत-विक्षत शव बरामद किया। सुभाष के भतीजे सुमन कुमार यादव और भांजा अजय कुमार यादव ने बताया कि वह गिट्टी ...