उन्नाव, जुलाई 4 -- चकलवंशी, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र मेंउन्नाव हरदोई मार्ग स्थित खुमानखेड़ा गांव के पास शुक्रवार सुबह ट्रक की स्टेयरिंग फेल होने से सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से भिडंत हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक केबिन में फंस कर जख्मी हो गया। मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवा कर यातायात बहाल कराया। बांस बरेली के रहने वाले ट्रक चालक इश्तियाक अहमद सहारनपुर से ट्रक में चमड़ा लाद कर उन्नाव आ रहा था। वह उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित खुमानखेडा गांव के पास पहुंचा। तभी ट्रक की अचानक स्टेयरिंग फेल हो गई। इससे ट्रक बेकाबू होकर दाहिनी ओर मुड़ गया। तभी सामने से आ रहे मौरंग लदे ट्रक से भिडंत हो गई। हादसे में चालक इश्तियाक केबिन में फंस गया। उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दूसरे ट्रक...