बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 7 दोस्त जख्मी देर शाम में स्कॉर्पियो पर सवार होकर निकले थे घूमने चंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन बिगहा मोड़ के पास हुआ हादसा फोटो: चंडी हादसा-चंडी के भीमसेन बिगहा मोड़ के पास क्षतिग्रस्त वाहन। चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एसएच 78, बिहटा-सरमेरा मार्ग पर भीमसेन बिगहा मोड़ के पास रविवार की देर शाम ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में उसपर सवार 7 दोस्त जख्मी हो गये। सभी चंडी बाजार के रहने वाले हैं। शाम को स्कॉर्पियो पर सवार होकर घूमने निकले थे। इसी दौरान हादसे के शिकार हो गये। इनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है। इन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायलों में रुपेश कुमार का पुत्र निकेत कुमार, गोपाल प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार, जनार्दन सिंह का पुत्र आकाश कुमार, योगेन्द्र प्रसाद...