बक्सर, जुलाई 22 -- अभियान उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई बालू खाली करने के बाद शराब ले बिहटा लेकर जा रहे थे फोटो संख्या-10, कैप्सन- मंगलवार को वीर कुंवर सिंह सेतु पर शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को ले जाते पुलिसकर्मी। चौसा, एक संवाददाता। उत्पाद पुलिस ने मंगलवार को वीर कुंवर सिंह सेतु पर चेकिंग अभियान चलाते हुए एक बारह चक्का ट्रक से काफी मात्रा में शराब और बीयर की पेटी बरामद की है। इस दौरान तीन धंधेबाजों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया इस कार्रवाई में शराब और बीयर की कुल 44 पेटी बरामद की गई है। इसमे 35 पेटी विभिन्न ब्रांड की देसी-विदेशी शराब और 9 पेटी बीयर शामिल हैं। इसकी कुल मात्रा 423 लीटर है। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान मौके से पकड़े गये तीनों धंधेबाज यूपी के मऊ जिले के सराय लखन सिं...