बक्सर, अक्टूबर 8 -- फोटो संख्या- 41, कैप्सन- बुधवार को बाजार समिति में रखी वीर कुंवर सिंह सेतु से बरामद शराब। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग की पुलिस ने बुधवार को वीर कुंवर सिंह सेतु चेक पोस्ट पर शराब से लदा एक ट्रक पकड़ा। ट्रक से 299 कार्टन शराब जब्त की गई। पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की पुलिस चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच-पड़ताल कर रही थी। इसी बीच यूपी की तरफ से एक ट्रक आया। जांच के दौरान ट्रक में शराब के कार्टन लोड मिले। पुलिस ने ट्रक जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक से 299 कार्टन शराब बरामद की गई। बरामद शराब का वजन 2655 लीटर है। गिरफ्तार चालक ने अपना नाम अजीत सिंह बताया। वह हरियाणा के भिवानी जिले के बस्सी का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...