लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- जिले में यूरिया के लिए किसान परेशान हैं। इसी बीच सोमवार को बेहजम क्षेत्र में एक ट्रक से 200 रुपए प्रति बोरी यूरिया बिक्री की फोटो व वीडियो अफसरों तक पहुंची तो हड़कम्प मच गया। आनन फानन में जांच शुरू की गई। बताया जाता है कि गोला रैक प्वाइंट से यूरिया लेकर समिति पर यह ट्रक जा रहा था। जिम्मेदार बताते हैं कि समिति पर यूरिया पूरी पहुंची है। बेहजम क्षेत्र के नीमगांव कस्बा में नीमगांव किसान इंटर कालेज के पेट्रोल पंप के पास सोमवार कृभको यूरिया से भरा एक ट्रक पहुंचा। बताते हैं कि ट्रक चालक ने 200 रुपए प्रतिबोरी यूरिया बिक्री शुरू कर दी। जबकि यूरिया बोरी का रेट 266.50 है। सस्ती यूरिया बिक्री को देख तमाम लोग पहुंच गए। इस बीच कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया। यह देख ट्रक चालक ट्रक लेकर चला गया। वीडियो वायरल हो रहा है। एआरकोऑ...