आरा, जुलाई 22 -- -यूपी से पटना जा रही बड़ी खेप बरामद, उत्पाद विभाग को मिली बड़ी कामयाबी आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले के उत्पाद विभाग की टीम को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। उत्तर प्रदेश से बक्सर-पटना फोरलेन के रास्ते 12 चक्का ट्रक से पटना जा रही 16 लाख रुपए मूल्य की अवैध विदेशी शराब उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के बामपाली मोड़ के पास जब्त की। इस दौरान मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसे बाद में पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस मामले में उत्पाद थाने में तस्करों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में सहायक आयुक्त मद्य निषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की ओर से ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना की ओर जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त की ओर से उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र के...