मोतिहारी, मार्च 1 -- कल्याणपुर,निसं। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार की टक्कर केसरिया चकिया रोड में एक ट्रक से हो गई। घटना में कार में बैठे सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र बंगारी गांव निवासी आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर पहुंचाया। जहां से दो गंभीर रूप घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल में तेज नारायण ठाकुर(75) व शैल देवी(65) हैं। अन्य लोगों का पीएचसी में इलाज हुआ। अन्य घायलों में सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर निवासी रत्नेश सिंह, शैलेन्द्र ठाकुर, अवधेश देवी, सबिना देवी, सुखिता देवी, दिपांशु सिंह हैं। सभी यात्री शुक्रवार को महाकुंभ प्रयागराज से स्नान कर वापस लौटाने के क्रम में गोरखपुर पहुंचे। वहां ग...