हाजीपुर, जुलाई 24 -- महुआ हाजीपुर सड़क पर पानापुर के पास हुई घटना महुआ,एक संवाददाता। ट्रक से हुई सीधी टक्कर में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बुधवार की अपराह्न महुआ हाजीपुर सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत पानापुर के पास घटी। घटना में कार के परखचे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाने के मिर्जानगर निवासी और कोल्ड स्टोर के मैनेजर राजीव नयन सिंह हाजीपुर से महुआ अपने कार से स्वयं चला कर अकेले आ रहे थे। इसी बीच उक्त जगह के पास महुआ की ओर से हाजीपुर की तरफ जा रहे ट्रक चालक ने नियंत्रण खोते हुए उनके कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर ऐसी की कार के तो परखच्चे उड़ गए। वहीं कार चला रहे राजीव नयन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लोगों ने सूचना उनके घर वालों को दी। वहीं उन्हें इलाज के लिए महुआ जवाहर चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर...