हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा बाजार स्थित महुआ रोड में ट्रक से साइड लेने के दौरान हुए विवाद में बाइक सवार एक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान के साथ गाली गलौज एवं मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वही मारपीट के दौरान उनके जेब से दस हजार रुपए छीन लिए जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में जंदाहा थाना के हिरपुर निवासी एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल के पद पर दिल्ली में पदस्थापित कपिलेश्वर पासवान ने जंदाहा बाजार निवासी लोहा साह,गुड्डू महतो,निखिल साह, हरिया साह, एवं विकास साह के विरुद्ध नामजद एवं आठ अज्ञात के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि वह वर्तमान में अपने पिताजी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर छुट्टी पर अपने घर आए हुए हैं। बीते 19 दिसंबर को शाम करी...