बलिया, मई 18 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर चौबिस घंटा के अंदर हुए सड़क हादसों में ठेला चालक व बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये। दुर्घटनाओं के बाद उनके गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेवती, हिसं के अनुचार कस्बा के वार्ड संख्या चार निवासी 60 वर्षीय लल्लन साहनी रोज की तरह रविवार को ठेला लेकर सामान लादने जा रहे थे। रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग पर ट्रक ने ठेला में पीछे से टक्कर मार दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया जिसे पुलिस ने कब्जा में ले लिया। आसपास के लोगों ने घायल वृद्ध को सीएचसी पर पहुंचाया जहां के कर्मचारियों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सीएचसी पर डॉक्टर नहीं होने से नाराज लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया। इसके बाद वह शव को लेकर घर चल...