कुशीनगर, अगस्त 13 -- कुशीनगर। पटहेरवा क्षेत्र के महुअवा स्थित एक पेट्रोल पंप से पिछले 18 जुलाई को एक ट्रक से गायब रिफाइन का खुलासा पुलिस शीघ्र करने वाली है। इसमें चालक की भूमिका संदिग्ध मिली है। पिछले 18 जुलाई दिन शुक्रवार की सुबह फोरलेन स्थित महुअवा कांटा पेट्रोल पंप के समीप लगे ट्रक से 27 टीना रिफाइन गायब होने की तहरीर चालक ने पटहेरवा पुलिस को दी थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुटी है। इसके पूर्व पटहेरवा थाना क्षेत्र के लबनिया चौराहे से पिछले 10 फरवरी को बिहार प्रदेश के रक्सौल की एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी से 30 लाख का 1340 टीना रिफाइन ट्रक सहित गायब हो गया था। ट्रक बिहार से मेरठ जा रहा था। चालक के मोबाइल का लास्ट लोकेशन लबनिया स्थित शाही पेट्रोल पंप के पास मिलने के बाद उसका मोबाइल बन्द हो गया था। घटना के तीन दिन बाद चालक ने ...