संभल, फरवरी 25 -- सौंधन। कैला देवी थाना क्षेत्र के चाचूनांगल चौराहे स्थित सैनी मार्केट में मंगलवार सुबह ट्रक से यूरिया उतार रहे दो मजदूरों को हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया। जिससे वह झुलस गए। घायलों को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को चाचूनांगल चौराहे स्थित एक खाद की दुकान पर ट्रक में चढ़कर आधा दर्जन मजदूर यूरिया उतार कर दुकान में भर रहे थे। इसी दौरान ट्रक के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन ट्रक से टच हो गया। जिसके बाद पूरे ट्रक में करंट दौड़ गया। जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। जिसमें दो मजदूर झुलस गए। एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...